सावन के महीने में कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले गोल्डन बाबा याद हैं आपको, इस बार भी वो वापस अपनी 25वीं कांवड़ यात्रा में भाग लेने आ गए हैं। लेकिन खास बात यह है कि पिछली बार जहां उन्होंने 14.5 किलो की सोने की ज्वैलरी पहनी थी वहीं इस बार कहा जा रहा है कि वो 20 किलो का सोना पहनकर कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे हैं। इतने सोने की बाजार कीमत आंकी जाए तो यह करीब 6 करोड़ रुपए है।
https://www.livehindustan.com/national/story-for-the-kanwad-yatra-golden-baba-has-worn-20-kg-of-gold-this-time-the-price-is-about-6-crore-rupees-2101329.html